यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रूस ने Kharkiv में मिसाइल हमले तेज़ कर दिए हैं, जिसमें कई नागरिकों की मौत हुई। NATO ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक emergency बैठक बुलाई है। अमेरिका ने यूक्रेन को advanced defense system देने की बात कही है, जबकि रूस ने इसे “Western provocation” कहा है।